वट सावित्री व्रत के दिन की गई ये गलतियां पति-पत्नी के रिश्ते में पैदा करती है खटास

ज्येष्ठ माह की अमावस्या को वट सावित्री व्रत करने से पति की उम्र लंबी होने की धार्मिक मान्यता बताई गई है। वर्ष 2023 में वट सावित्री व्रत 19 मई को होगा जिसमें देश एवं विदेश में रहने वाली हिन्दू धर्म की महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत करती हैं। वही इस व्रत के दिन सुहागिनें जाने-अनजाने कई बड़ी त्रुटियां करती हैं. इन्हें ये त्रुटियां करने से बचना चाहिए.

वट सावित्री व्रत के दिन भूलकर भी ना करें गलतियां:-
1- वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिनें काले, नीले एवं सफेद रंग के वस्त्र न पहनें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है.
2- शादी के पश्चात् पहली बार सुहागिनों को वट सावित्री का व्रत ससुराल में नहीं मायके में करना चाहिए. सुहाग की सामग्री भी मायके से ही लें.
3- इस व्रत में वट वृक्ष पर कच्चा सूत बांधते हैं तथा उसकी परिक्रमा की जाती है. परिक्रमा के वक़्त दूसरों को पैर लगने से वो खंडित हो जाती है.
4- इस दिन कई लोग बरगद के वृक्ष से जुड़े उपाय करते हैं, मगर व्रती को इस दिन गलती से भी बरगद की टहनियां नहीं तोड़नी चाहिए.
5- इसलिए वट सावित्री व्रत में कथा अवश्य सुनें. कथा को बीच में अधूरा न छोड़ें. जब कथा चल रही हो तो अपने स्थान से उठना भी नहीं चाहिए.
6- वट सावित्री व्रत के दिन देर तक न सोएं. मन में दूसरों के लिए बुरे विचार तथा क्रोध की भावना बिल्कुल न रखें.
7- अगर घर में किसी महिला ने व्रत रखा है तो घर के अन्य सदस्य भी तामसिक भोजन जैसे कि लहसुन-प्याज या मांस-मदिरा का सेवन न करें.

'बाबा बागेश्वर का सहारा लेकर हिंदू राष्ट्र की बात कर रही है', JDU का BJP पर हमला

शनि जयंती पर करें इस स्तोत्र का पाठ, जानिए पूजा विधि

बागेश्वर बाबा के दरबार में पहुंचीं अक्षरा सिंह, वीडियो सामने एते ही लोगों ने कर दिया ट्रोल

- Sponsored Advert -

Most Popular

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -