आन लाइन बिक रही नकली वियाग्रा
आन लाइन बिक रही नकली वियाग्रा
Share:

लन्दन: ब्रिटेन में खतरनाक वियाग्रा की गोलियां बड़ी मात्रा में पहुँच रही है. आन लाइन मिलने वाली सस्ती दवाई के बाजार का दोहन अपराधी गैंग कर रहे हैं. पिछले 12 महीनों में अधिकारियों ने 1.1 करोड़ पाउंड की नकली और गैर लाईसेंसी दवाएं जब्त की है|

कुछ गोलियां वियाग्रा की नकल है. जो 6 पाउंड की एक मिलती है. वहीं नकली वियाग्रा की गोली 2 से 3 पाउंड यानी 200 से 300 रुपए में बिकती है. कुछ अन्य अवैध, गैरलाइसेंसी जेनेरिक दवाएं भेर्ट से भेजी गई थी. ये दवाएं ब्रिटेन के सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरती हैं|

मेडिसिन्स एंड हेल्थ केयर प्रोडकट्स रेगुलेटरी एजेंसी (म्हरा)  ने बीती रात चेतावनी दी कि इंटरनेट पर खरीदी गई दवाइयां घातक हो सकती है. म्हरा के हैड आफ आपरेशंस डैनी ली फ्रास्ट ने कहा कि ये दवाएं सामान्य उपभोक्ता उत्पाद नहीं हैं. वे शक्तिशाली पदार्थ हैं जो नुकसान पहुंचा सकते हैं. वहीँ वियाग्रा बनाने वाली कम्पनी फिजर के डा. टॉमी डोलन ने कहा असली और नकली वियाग्रा में अंतर बता पाना मुश्किल है. नकली दवाएं बनाने वाले उसमें वियाग्रा का लोगो लगाते हैं और नीले डायमंड शेप में ही बनाते हैं.नकली वियाग्रा 111 देशों में पाई गई है. डाक्टर हमीद खान ने कहा नकली वियाग्रा लेने वालों को साइड इफेक्ट मिले हैं जिनमें दृष्टि दोष, लो बीपी और हार्ट की समस्या सामने आई है|

Tags:
Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -