पाकिस्तान का बयान PM मोदी के लिए करारा झटका
पाकिस्तान का बयान PM मोदी के लिए करारा झटका
Share:

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पाकिस्तान और भारत के संबंधों को लेकर जो भी कहा है, उससे नरेंद्र मोदी की नीति को आघात लगा है। उन्होंने पाकिस्तान की नीति को मोदी के लिए करारा झटका करार दिया। चौंकाने वाली बात ये है कि वार्ता पाकिस्तान की ओर से रद्द की गई है।

उल्लेखनीय है कि अब्दुल बासित ने शांति प्रक्रिया के प्रयासों पर रोक लगा दी है। जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में कुछ तल्खी आई है। दूसरी ओर पठानकोट पर हुए हमले को लेकर पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल ने जो रवैया दिखाया है। उससे भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद के मसले पर स्थिति ज्यों की त्यों है।

दरअसल पाकिस्तान द्वारा भारतीय जांच दल को भारत आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पाकिस्तान के उच्चायुक्त द्वारा इस तरह के आदेश पारित कर दिए गए कि भारत उनकी जमीन पर अशांति पैदा करने में लगा है। जिससे पाकिस्तान और भारत के बीच आतंकवाद के मसले पर स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -