उमर अब्‍दुल्‍ला ने जताई अपनी ख्वाहिश, कहा- पीएम मोदी के किरदार में सलमान होता तो मजा आ जाता
उमर अब्‍दुल्‍ला ने जताई अपनी ख्वाहिश, कहा- पीएम मोदी के किरदार में सलमान होता तो मजा आ जाता
Share:

इन दिनों देश के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विवादों के घेरे में बनी हुई है. ये फिल्म 11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली हैं. इस फिल्म की चर्चा के साथ ही पिछले कुछ दिनों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक फिल्म की भी चर्चाएं हो रही है. जी हाँ... जल्द ही नरेंद्र मोदी के जीवन पर भी आधारित फिल्म आने वाली हैं. इस फिल्म में विवेक ओबरॉय पीएम मोदी की भूमिका निभाने वाले हैं.

दो दिन पहले ही इस फिल्‍म का पोस्‍टर जारी हुआ है. जिसके बाद से ही इस फिल्म को लेकर चर्चाएं होना बढ़ गई है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला को पीएम मोदी के रोल में विवेक ओबराय का किरदार ज्‍यादा रास नहीं आया. जी हाँ... और उमर अब्‍दुल्‍ला ने इस बात का इजहार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है. हाल ही में उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा है कि, 'सुपरस्‍टार सलमान खान को 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्‍म का केंद्रीय रोल निभाने को मिलता तो ज्‍यादा मजा आता.'

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उमर अब्‍दुल्‍ला ने तो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पर आधारित अनुपम खेर की द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर' से पीएम मोदी की फिल्म की तुलना भी की. उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा कि, ''डॉ मनमोहन सिंह को अनुपम खेर के कद वाला अभिनेता मिला. लेकिन मोदी जी का किरदार विवेक ओबराय निभाएंगे. सलमान खान होता तो क्‍या मजा आता.''

इस वजह से पीएम मोदी का किरदार निभा रहे है विवेक ओबेरॉय

Poster : PM Modi की बायोपिक का पहला पोस्टर 23 भाषाओं में हुआ रिलीज़

पोस्टर रिलीज़ से पहले ही पीएम मोदी की बायोपिक ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -