उमर ने लगाए मुफ्ती सरकार पर जासूसी के आरोप

उमर ने लगाए मुफ्ती सरकार पर जासूसी के आरोप
Share:

जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पीडीपी गठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह सरकार उनकी जासूसी में लगी है। हाल ही में ट्वीटर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार जब उनसे मिलने पहुंच रही थी तो इसी दौरान उसे उमर के घर के बाहर ही रोक लिया गया और उससे मिलने की वजह पूछी गई।

उमर ने कहा कि इस वाकये पर हैरानी हो रही है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से उमर ने कहा कि यदि उन्हें कुछ भी पूछना हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुफ्ती सरकार उन पर बेवजह के पहरे लगा रही है। उन्होंने कहा कि कृपया सरकार मेरी घर आने वालों से बेवजह सवाल न करे। उन्होंने कहा कि जो मुझसे मिलने आ रहे हैं उनके प्रति मैं संजीदा हूं और अपने राज्य के प्रति भी इसलिए यदि किसी को भी कुछ पूछना हो तो वह मुझसे फोन पर संपर्क कर सकता है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -