रावण के किरदार पर आया ओम राउत का बयान, कहा- 'आज का रावण ऐसा ही दिखता है..'
रावण के किरदार पर आया ओम राउत का बयान, कहा- 'आज का रावण ऐसा ही दिखता है..'
Share:

डायरेक्टर ओम राउत की मूवी 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज के उपरांत से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है। आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन जानकी ( मां सीता) और सैफ अली खान रावण का किरदार अदा कर रहे है। वैसे तो मूवी से जुड़े हर किरदार चर्चा में हैं लेकिन जबसे रावण का लुक सामने आया है तब से सभी बस उन्हीं की बातें कर रहे हैं। बता दें कि मूवी में सैफ को रावण के लुक में देख लोग भी गुस्सा हो गए है। कई लोगों का बोलना है कि रावण को मुगल जैसा दिखाया जा चुका है अब डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म के टीजर के रिलीज होने के उपरांत आ रही आलोचनाओं पर भी बात की है।

ओम राउत ने आदिपुरुष फिल्म में सैफ के लंकेश लुक का बचाव भी किया है। उन्होंने एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बोला है कि 'आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, क्रूर है जिसने हमारी देवी सीता का हरण किया है। आज के समय में रावण कैसा दिखता है हमने दिखा दिया है। यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है। यह हमारे लिए एक मिशन है। हमारी मूवी हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें सबका आशीर्वाद जरुरी है। जो भी मूवी के बारे में बात कर रहा है वह हमारे बुजुर्ग हैं। मैं उन सभी की बात सुन रहा हूं और सब कुछ नोट कर रहा हूं। जब आप जनवरी 2023 में मूवी  देखेंगे तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा।'

जिसके पूर्व  डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इसी पर बात की थी और बोला है कि मूवी  के प्रति उनकी भक्ति ऐसी थी कि वे इसे लिखने के लिए अपने जूते ऑफिस के बाहर छोड़ देते थे। इस बारें में उन्होंने आगे बोला है कि- 'लोगों ने सिर्फ 1 मिनट 35 सेकेंड का टीजर देखा है, इसमें सैफ का रावण त्रिपुंड के साथ नजर आ रहा है। लंकेश की खिलजी से तुलना पर उन्होंने बोला है- मैं पूछना चाहता हूं कि कौन सा खिलजी तिलक या त्रिपुंड लगाता है? कौन सा खिलजी जनेऊ और रुद्राक्ष पहनता है? छोटे टीजर में हमारे रावण ने इन सभी को स्पोर्ट किया है।'

मुंबई में स्पॉट हुई शाहरुख़ की बेगम

गुरुद्वारा 'गुरु का ताल' के दर्शन करने पहुंचे अनुपम खेर

इस दिन रिलीज़ होगा फोनभूत का धमाकेदार ट्रेलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -