बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट का ट्रेलर 24 मई को रिलीज होगा यह बात तो हम आपको बता ही चुके है. साथ ही फिल्म का पहला गाना आज रिलीज होने वाला है. ऐसे में फिल्म से जुडी एक नई खबर मिली है जो कि आपको इमोशनल कर देगी. दरअसल फिल्म के ट्रेलर और गाने में आपको दिवंगत अभिनेता ओम पूरी की झलक देखने को मिलेगी.
दरअसल ओम पूरी का निधन बीते कुछ समय पहले हुआ था. और फिल्म ट्यूबलाइट में उनके आधे सीन ही शूट हुए थे. और फिल्म के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी. लेकिन फिल्म के निर्देशक कबीर खान और अभिनेता सलमान खान ने ओम पूरी के जितने सीन शूट हुए उन्ही के साथ फिल्म को पूरा किया.
और खबर है कि फिल्म में उनके यह सीन आपको दिखाई देंगे. आपको बता दे कि ट्यूबलाइट ओम पूरी की आखिरी फिल्म है. जिसमे उन्होंने काम किया है. वही गाजी अटेक उनकी मौत के बाद रिलीज की गई थी. वही 2 जून को ओम पूरी की एक और फिल्म डेथ इन द गंज भी रिलीज होगी.
सलमान की ट्यूबलाइट की ये तस्वीरें बढ़ाएंगी फिल्म के प्रति आपकी उत्सुकता
'ट्यूबलाइट' के टीजर में भी झिलमिलाए दिवंगत ओम पूरी
24 मई को रिलीज होगा ट्यूबलाइट का ट्रेलर
आज बजेगा रेडियो, सबकी जलेगी ट्यूबलाइट