ओमपुरी के ड्राइवर ने किया नया खुलासा....
ओमपुरी के ड्राइवर ने किया नया खुलासा....
Share:

अभिनेता ओम पूरी के सन्देहास्पद निधन की गुत्थी एक बार फिर से सभी की निगाहे लगी हुई है. जी हाँ, वैसे भी ओमपुरी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके सिर पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस अभी भी मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. पुलिस ओम पूरी के ड्राइवर राम प्रमोद मिश्रा से भी गहनता से पूछताछ कर रिहा है जिन्होंने पुरी की डेड बॉडी को सबसे पहले देखा था।

एक्टर की मौत के पहले वाली रात भी मिश्रा ने उन्हें घर छोड़ा था। पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की है।  अपनी एक चर्चा के दौरान ओमपुरी के ड्राइवर मिश्रा ने पुरी की मौत के बाद हालात को बताया। बता दें कि शुक्रवार को 66 साल के पुरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।  

- मिश्रा के मुताबिक, “5 जनवरी (गुरुवार) रात साढ़े आठ बजे ओम पुरी को एम्बेसी जाना था। साढ़े सात बजे निकले। प्रोड्यूसर खालिद किदवई साथ थे।”
- “शुक्रवार सुबह 6.30 बजे खालिद ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा कि पुरी का पर्स उनकी (खालिद की) कार में छूट गया है।”
- “साहब (ओम पुरी) ने मुझे सुबह उठाने को कहा था। 7 बजे में उनके फ्लैट पर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने नहीं खोला।”
- “ साहब ने फ्लैट की एक चाबी पड़ोसी को दे रखी थी। उनकी मदद से मैंने दरवाजा खोला। टीवी और एसी चालू था। वो किचन में पड़े मिले।”
- “ वो न्यूड थे । सिर पर चोट लगी थी। मैंने फौरन कुछ लोगों को फोन किए और एम्बुलेंस बुलाई।”

तैमूर तस्वीर पर उकेरा गया....

ओमपुरी केस: पत्नी व बेटे से पुलिस करेगी पूछताछ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -