कारोबारी का घर सजाने के लिए स्पेन से आए ओलिव ट्री, एक पौधे की कीमत 45 लाख
कारोबारी का घर सजाने के लिए स्पेन से आए ओलिव ट्री, एक पौधे की कीमत 45 लाख
Share:

नई दिल्ली: देश के एक बड़े उद्योगपति के जामनगर स्थ‍ित आवास में लगवाने के लिए स्पेन से दो विशेष प्रजाति के ओलिव ट्री (Olive tree) मंगवाए गए हैं. बता दें कि ऐसे पौधों की कीमत 25 से 45 लाख रुपये तक होती है. इस कारोबारी के मकान की साज-सज्जा को खूबसूरत लुक देने के लिए इन पौधों को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में स्थ‍ित एक नर्सरी से बुलवाया गया है. हालांकि, नर्सरी ने इन पौधों की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इनका मूल्य 25 से 45 लाख रुपये तक हो सकती है. 

जैतून के इन पौधों (Olive tree) को स्पेन से नर्सरी ने ही इम्पोर्ट किया है, अब इन्हें एक खास ट्रक से गुजरात के जामनगर भेज दिया गया है. इनकी ढुलाई पर ही लगभग 3.5 लाख रुपये का खर्च आना है, क्योंकि इन नाजुक पौधों की हिफाजत के लिए ट्रक 30 किमी से अधिक रफ़्तार से नहीं चल सकते थे.  Gowthami Nursery से संबंधित सेशु मरगानी ने कहा कि, 'कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, हम पौधों के ग्राहक और उनकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं दे सकते. इन दोनों पौधों को 24 नवंबर की शाम को जामनगर भेजा गया है. इनको भेजने के लिए हमसे एक आर्किटेक्ट फर्म ने संपर्क किया था.'  

बता दें कि स्पेन में विरासत से जुड़े जैतून के ऐसे बहुत से पौधे हैं जिनकी काफी डिमांड है. ऐसे कई पौधे तो रोमन साम्राज्य के काल से ही अस्तित्व में हैं.  

इटली पहुंची 'हरी आँखों वाली' अफगानी लड़की, तालिबानी कब्जे के बाद किया पलायन

ब्राजील के खिलाफ भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 1-6 से शिकस्त

धरती पर मंडरा रहा एलियन का खतरा! ये एक लापरवाही बनेगी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -