अब भारत में Ola देगा Rent में सेल्फ ड्राइविंग कार की सुविधा, जाने
अब भारत में Ola देगा Rent में सेल्फ ड्राइविंग कार की सुविधा, जाने
Share:

कैब बुकिंग की दुनिया में एक नया इन्वेंशन सामने आये है अब आप कुढ़ कार ड्राइव कर सकते है ओला पर कार हिरे कर।  कैब सर्विस Ola ने भारत में कार शेयरिंग सर्विस 'Ola Drive' अनाउंस कर दी है। इस नई सर्विस को शुरुआत में बेंगलुरु के यूजर्स के लिए लाया जाएगा, जिसके बाद हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी इसका हिस्सा बनेंगे। कंपनी ने अपने बेंगलुरु हेडक्वॉर्टर में इसकी जानकारी दी और 2020 तक इस सर्विस में 20,000 कारें होस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है। ओला का दावा है कि भारत में उसके पास सबसे बड़ा यूजर बेस है और उसकी कार शेयरिंग सर्विस के 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।


ध्यान देने वाली बात ये है की ओला का दावा है कि इसमें सभी सेगमेंट की कारें इसके कनेक्टेड कार प्लैटफॉर्म Ola Play के साथ उपलब्ध होंगी, जो 7 इंच टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट डिवाइस है। सर्विसे से जुड़ी सभी कारों में जीपीएस, मीडिया प्लैटबैक सपॉर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी कस्टमर्स को आरामदायक एक्सपीरियंस के लिए मिलेगी। इसके साथ ही ओला प्लैटफॉर्म के सपॉर्ट और सेफ्टी फीचर जैसे- 24/7 हेल्पलाइन, इमरजेंसी बटन और रियल टाइम ट्रैकिंग भी दे रहा है। इसके अलावा रोडसाइड असिस्टेंस भी कस्टमर्स को जरूरत पड़ने पर मिलेगी।पिछले महीने कंपनी ने 2016 में लॉन्च की गई अपनी बाइक सर्विस का विस्तार करने की घोषणा भी की थी। ओला देशभर के 250 से ज्यादा शहरों में Uber को टक्कर दे रहा है और ऑस्ट्रैलिया, न्यू जीलैंज, द यूके जैसे ग्लोबल मार्केट्स तक में मौजूद है। नई Ola ड्राइव सर्विस बेंगलुरु में अलग-अलग लोकेशंस पर मौजूद रेजिडेंशल और कमर्शल हब्स पर बनाए गए पिक-अप स्टेशन्स पर उपलब्ध होगी। यहां से कस्टमर्स कम से कम 2,000 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करके कार पिक कर सकेंगे।
 

धनतेरस के पहले, Mercedes Benz SUV G350d भारत में लांच, जाने कीमत और फीचर्स

हुंडई ला रही नेक्स्ट जेनेरेशन i20 , ये होंगे फीचर्स

Honda Creta के चाहनेवालो के लिए खुशखबरी, कंपनी ला रही वैरिएंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -