ओके प्ले ने भारत में लॉन्च किये आठ इलेक्ट्रिक वाहन
ओके प्ले ने भारत में लॉन्च किये आठ इलेक्ट्रिक वाहन
Share:

ऑटो के प्लास्टिक पुर्जे बनाने वाली ओके प्ले इंडिया कंपनी ने हाल ही में अपने आठ इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च किया हैं। इन व्हीकल्स में कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स दोनों शामिल हैं।

कीमत-
·ई-राजा ब्रैंड की कीमत 1.25 लाख रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए के बीच है।
·कंपनी ने इसके साथ 6 ई-टू व्हीलर्स भी पेश किए हैं, जो बाजार में सरकारी अनुमोदन के बाद लॉन्च किए जाएंगे।

क्या कहना हैं कंपनी का-
·ओके प्ले इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन हांडा ने कहा, "सरकार की दृष्टि से देखा जाए तो साल 2030 तक कंपनी 100 फीसदी ई-मोबिलिटी का दौर शुरू हो जाएगा।
·हम एकाधिक उपयोग के लिए कई ई-व्हीकल्स लॉन्च करेंगे, जबकि हमारे ई-वाहन अप्रैल में बाजार होंगे।
·ई-टू-व्हीलर्स को लॉन्च करने में समय लगेगा सरकारी अनुमोदन के बाद ही इन्हें बाजार में उतार दिया जाएगा।"
·हांडा ने कहा, "यह सारे ई-व्हीकल्स ICAT अप्रूव्ड हैं और 100 पर्सेंट स्वदेशी डिजाइन और डेवलप्ड हैं।" कंपनी ने ई-रिक्शॉ, ई-वेंडिंग कार्ट्स, ई-मोबाइल शॉप्स, ई-लोडर्स, ई-गार्बेज कलेक्टर्स, ई-स्कूल बसेस और ई-स्कूटर्स लॉन्च किए हैं।
·कंपनी की योजना है कि वह अपने 6 ई-व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को देश भर में फैलाए।
·हांडा ने कहा, "हम अगले वित्त वर्ष में 4 नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भी खोलने जा रहे हैं।
·निर्यात के मामले में जब हांडा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम इस बारे में अभी चर्चा कर रहे हैं। आने वाले समय में हम मिडल ईस्ट और अफ्रीका में अपने व्हीकल्स निर्यात करेंगे।
·ओके प्ले अपने ई-व्हीकल्स डीलर्स और सब डीलर्स के द्वारा बिक्री करेगा।
·इस वक्त कंपनी के 16 डीलर्स हैं लेकिन अगले वित्त वर्ष तक कंपनी अपने डीलर नेटवर्क को 1500 तक बढ़ा देगी

काइनेटिक ने इंडियन मार्केट में लॉन्च किया एडवांस्ड लीथियम-आयन बैट्री वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

महिंद्रा Mojo Trail कैलेन्डर की घोषणा हुई, जल्द करे रजिस्ट्रेशन

ओला जल्द भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टैक्सी

टीवीएस मोटर्स ने अपने डीलरों को दिए 57 करोड़ रुपये

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -