25 करोड़ का पेट्रोल ले जा रहा टैंकर हुआ गायब!
25 करोड़ का पेट्रोल ले जा रहा टैंकर हुआ गायब!
Share:

कुआलालम्पुर : मलेशिया में एक तेल का टैंकर ही गायब हो गया। जब इस बारे में खोज की गई तो इसके बाद भी इसका कुछ पता नहीं चला। इसके समुद्र में डूबने की आशंका पर भी चर्चा की जा रही है, दरअसल पैट्रोल से भरा हुआ यह जहाज एमटी आॅर्किम हारमनी टैंकर जब लापता हुआ तो वह मलाक्का से कुअंटन पहुंचा था। इस टैंकरनुमा जहाज में करीब 7.5 मिलियन लीटर पैट्रोल और 22 क्रू मेंबर्स सवार थे। अधिकारियों को जानकारी मिली कि एमटी आॅर्किम हारमनी टैंकर को मलाक्का और कुअंटन के बीच गायब किया गया है। दूसरी ओर मैरीटाईम इनफासेर्समेंट एजेंसी के आॅपरेशन डायरेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं वहीं सरकार भी इस टैंकर को तलाशने में लगी है।

टैंकर में 16 मलेशियाई, 5 इंडोनेशियाई और एक म्यांमार का क्रू मेंबर शामिल है। इन सभी की खोजखबर ली जा रही है। मामले में कहा गया है कि इस तरह से जहाज का गायब होना बेहद आश्चर्यजनक है। टैंकर के डूबने की आशंकाऐं भी जताई जा रही हैं। दूसरी ओर कहा जा रहा है कि टैंकर में भरे गए पैट्रोल की कीमत करीब 25 करोड़ रूपए आंकी जा रही है। क्रू मेंबर्स और नागरिकों की भी तलाश की जा रही है।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -