ओह तो अब संगीतकार की भूमिका निभाएँगे आमिर खान

मुंबई: आप जरासोचिये की मिस्टर परफेक्ट यदि संगीतकार होते तो, जी हाँ अब आमिर खान की अगली फिल्म एक ऐसी लड़की के बारे में है जो गायिका बनना चाहती है। इस फिल्म में आमिर अपने पूर्व मैनेजर के साथ काम करेंगे। 

आमिर के मैनेजर रह चुके अद्वैत चंदन ने एक पटकथा लिखी है और उसके बारे में 51 साल के अभिनेता को बताया है।  यह एक ऐसी लड़की की खूबसूरत कहानी है जो गायिका बनना चाहती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर एक संगीतकार की भूमिका मे नजर आएंगे, लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।

आमिर साल में एक ही फिल्म करते है और उसकी पठकथा को परखने के बाद तो उम्मीद है कि यह फिल्म भी लोगो की खूब सराहना बटोरेगी। 

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -