May 23 2016 07:45 AM
मुंबई: आप जरासोचिये की मिस्टर परफेक्ट यदि संगीतकार होते तो, जी हाँ अब आमिर खान की अगली फिल्म एक ऐसी लड़की के बारे में है जो गायिका बनना चाहती है। इस फिल्म में आमिर अपने पूर्व मैनेजर के साथ काम करेंगे।
आमिर के मैनेजर रह चुके अद्वैत चंदन ने एक पटकथा लिखी है और उसके बारे में 51 साल के अभिनेता को बताया है। यह एक ऐसी लड़की की खूबसूरत कहानी है जो गायिका बनना चाहती है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में आमिर एक संगीतकार की भूमिका मे नजर आएंगे, लेकिन अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता।
आमिर साल में एक ही फिल्म करते है और उसकी पठकथा को परखने के बाद तो उम्मीद है कि यह फिल्म भी लोगो की खूब सराहना बटोरेगी।
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED