अधिकारियों पर बरसे नीतीश, कहा 'जनता का काम करों वरना छीन लूंगा नौकरी'
अधिकारियों पर बरसे नीतीश, कहा 'जनता का काम करों वरना छीन लूंगा नौकरी'
Share:

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को खुली चेतावनी देते हुये कहा है कि वे जनता के काम करें, अन्यथा शिकायत मिलने के बाद वे उनकी नौकरी छीन लेंगे। नीतीश को अपनी निश्चय यात्रा के दौरान जनता ने शिकायत की थी कि अधिकारी या तो समय पर मिलते नहीं है या फिर मिलते भी है तो काम नहीं करते हैं। इसके बाद नीतीश ने अधिकारियों की लू उतार दी।

ख़बरों के मुताबिक,निश्चय यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी का दौरा किया और वहां लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे सरकारी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। नीतीश ने चेतना सभा को संबोधित करते हुये जनता को आश्वस्त किया है कि उनकी समस्याओं को हर हाल में सुलझाया जायेगा।

साथ ही सीएम ने अधिकारियों से लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून में राज्य की जनता की शिकायतों का ईमानदारी से निष्पादन किया जाये। यदि उन्हें शिकायत दूर करने के मामले में जरा सी भी जानकारी मिलती है तो वे अधिकारियों को किसी भी हालत में माफ नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि काम न करने वाले अधिकारियों पर वे जुर्माना तो लगायेंगे वहीं नौकरी भी एक झटके में छीन ली जायेगी।

नीतीश की यात्रा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -