थेणी : लाभार्थियों की गलत लिस्ट से नाम पढ़ने की वजह से जनसंपर्क अधिकारी से नाराज़ राज्य के वरिष्ठ मंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने कल्याण कार्यक्रम से जुड़े कुछ अधिकारियों और PRO को मंच छोड़ने का कह दिया और और खुद ने सूची पढ़ी।
पनीरसेल्वम ने जानकारी देते हुए बताया की यह कार्यक्रम बहुत पहले तय हो चूका था और PRO थंगावेलू से पूछा कि वह लगातार गलत सूची क्यों पढ़ रहे हैं।
अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि मंत्री इस बात से खफा हो गए की बैठे हुए लाभार्थी का नाम उनमें क्यों नहीं है और पूछा की पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की गई। बस फिर क्या था इसके बाद उन्होंने PRO समेत कुछ अधिकारियों को मंच से जाने को कहा।