गोली चलाने वाले ऑफिसर ने मांगी अकरम से माफ़ी
गोली चलाने वाले ऑफिसर ने मांगी अकरम से माफ़ी
Share:

कराची : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान वसीम अकरम पर कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सेना के जिस रिटायर्ड मेजर ने सड़क पर फायरिंग की थी, अब उसने बिना किसी शर्त के अकरम से माफी मांगी है. आपको बता दे कि पिछले महीने कराची में ये घटना तब घटी जब अकरम तेज गेंदबाजों के एक कैंप में खिलाड़ियों को टिप्स देने राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे थे. रिटायर्ड मेजर अमिरुल रहमान ने वसिम अकरम को एक पत्र लिखकर उस हादसे के लिए माफी मांगी है. और खबरों की माने तो वसिम अकरम ने भी इस माफीनामे को स्वीकार कर लिया है.

वही अकरम के दोस्तों और बीच-बचाव करने वाले लोगों ने उन्हें कहा है कि वो अब उस हादसे को भूल जाएं. जिसके बाद अकरम ने यह फैसला लिया. गौरतलब है की ये घटना तब हुई थी जब रहमान की गाड़ी ने सड़क पर अकरम की गाड़ी को टक्कर मारी थी, जिसके बाद अकरम ने इस गाड़ी का पीछा करके अपनी गाड़ी रहमान की गाड़ी के आगे रोक दी. दोनों के बीच काफी कहा सुनी भी हुई जिसके बाद रहमान ने अपनी बंदूक निकालकर अकरम की गाड़ी पर गोली चला दी थी. इसके बाद अकरम ने पुलिस में इस घटना की एफआइआर दर्ज कराई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -