IPHONE 8 और IPHONE 8 PLUS की खरीदी पर मिलेंगे यह ऑफर
IPHONE 8 और IPHONE 8 PLUS की खरीदी पर मिलेंगे यह ऑफर
Share:

आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने हाल में शानदार पेशकश के साथ अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus को लांच किया था. जिसके बाद अब भारत में भी इसके लांच की खबरे सामने आने लगी है. जिसमे बताया गया है कि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की प्रीबुकिंग शुरू हो गयी है. ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनल के जरिए इन दोनों स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग की जा सकती है. इसकी प्रीबुकिंग पर कई ऑफर भी दिए जा रहे है. जिसमे नए आईफोन की खरीदी पर रिलायंस जियो द्वारा कैशबैक, बायबैक गारंटी और एक्सक्लूसिव प्लान दिए जाएंगे. आप आईफोन को खरीदना चाहते हो तो इसकी प्रीबुकिंग करवा सकते हो. iPhone 8 और iPhone 8 Plus को भारत में 29 सितंबर से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

IPhone 8 और iPhone 8 Plus पर ऑफर -  रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर और जियो कॉम पर प्री-ऑर्डर किये जा सकेंगे. जिसमे प्री-ऑर्डर बुकिंग 22 से 29 सितंबर के बीच होगी. रिलायंस जियो की ओर से नए आईफोन मॉडल पर कैशबैक, बायबैक गारंटी और एक्सक्लूसिव प्लान दिए जाने के साथ रिलायंस डिजिटल, जियो डॉट कॉम, जियो स्टोर और माय जियो एप्प से नए आईफोन 8 मॉडल खरीदने वाले ग्राहक अगर एक साल बाद फोन वापस करते हैं तो उन्हें 70 फीसदी कैशबैक तथा iPhone 8 Plus का 256 जीबी मॉडल 86,000 रुपए में खरीदा है तो एक साल बाद फोन वापस करने पर उसे 60,200 रुपयए का कैशबैक दिया जायेगा. जियो एप्पल के दोनों ही स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव टैरिफ प्लान पेश करेगी. जिसमे iPhone 8 और iPhone 8 Plus के ग्राहक 799 रुपये वाला प्लान चुन सकेंगे. जिसमें मुफ्त कॉल के साथ 90 जीबी डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ दिया जायेगा.  

IPhone 8 और iPhone 8 Plus के स्पेसिफिकेशन - IPhone 8 में 4.70 इंच की डिस्प्ले 750x1334 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. iPhone 8 Plus में 5.50 इंच की डिस्प्ले 1080x1920 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ दी गयी है. इसके साथ ही इसमें हेक्सा-कोर प्रोसेसर, आईओएस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, 64 जीबी व 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिए जाने के साथ इन नए स्मार्टफोन्स में लैटेस्ट Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए iPhone 8 और iPhone 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा तथा iPhone 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके चलते इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है. एप्पल ने दावा किया है कि इंप्रूव्ड ISP के साथ ग्लास के पीछे नए सेंसर दिए गए हैं. A11 Bionic चिपसेट खासतौर पर लो लाइट फोकसिंग को फास्ट बनाएगा साथ ही iPhone 8 Plus में उपलब्ध टेलीफोटो कैमरा एक खास पोट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ दिया गया है. नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकते है. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

HTC U11 Plus स्मार्टफोन 12MP कैमरे के साथ होगा लांच

Huawei ने चार कैमरे वाला स्मार्टफोन किया लांच

IPHONE 8 और IPHONE 8 PLUS की प्रीबुकिंग भारत में हुई शुरू

Xiaomi अपने इस स्मार्टफोन में पेश कर सकती है वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Micromax Selfie 3 स्मार्टफोन 16MP फ्रंट कैमरे के साथ हुआ लांच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -