ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, मूसलाधार बारिश से ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट
ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, मूसलाधार बारिश से ओडिशा में ऑरेंज अलर्ट
Share:

ओडिशा में बारिश का कहर अब भी जारी है. राज्य में लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. खबर है कि ओडिशा के अंबोदला रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ और टिटलागढ़ के बीच ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए है. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर राहत सामग्री के साथ भेजा था. रेलवे ट्रैक पर बाढ़ जैसी स्थिति के चलते पानी भी भर गया था. इस घटना के बाद 4 ट्रेन फ़िलहाल रद्द कर दी गई और 5 ट्रेनों के रूट बदले हैं.

मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आज यानी कि बुधवार को जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ लाइन सक्रिय होने के साथ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवात द्वारा निम्न दबाव का रूप ले लिया गया है और इस कारण ओडिशा-छत्तीसगढ़ के कई जिलों में घनघोर बारिश होने के आसार है. 

आंकड़ों की माने तो, गुजरात, पश्चिम बंगाल ओडिशा तमिलनाडु और हरियाणा में इस साल अब तक पिछले साल के मुकाबले अच्छी बारिश हुई है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश देर से हुई है, हालांकि तेज रफ्तार बारिश से यहां के हालत भी सुधरे हैं. साथ ही आपको इस बात से अवगत करा दें कि बीते कई दिनों से ओडिशा में बारिश हो रही है और इस कारण ओडिशा के कई जिलों में बाढ़ भी आई है. बाढ़ के कारण रयागदा और तितलगढ़ के बीच ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित है. 

आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बच्चों को मिलेगा यह तोहफा

अनुच्छेद 370 अब पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

VIDEO : जब विदेशी महिला ने सुषमा के लिए गाया गाना, साथ खड़ी रहकर सुनती रही पूर्व विदेश मंत्री

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -