WELCOME 2021: PM मोदी से लेकर राहुल गाँधी तक ने दी देशवासियों को नववर्ष की बधाई
WELCOME 2021: PM मोदी से लेकर राहुल गाँधी तक ने दी देशवासियों को नववर्ष की बधाई
Share:

नई दिल्ली: नए साल का आगाज हो चुका है। आज से साल 2021 की शुरुआत हुई है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच भारत समेत पूरी दुनिया में नये साल का स्वागत हो रहा है। आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गां‍धी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने देशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी। आप देख सकते हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है। आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है।'

वहीं उनके अलावा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में बधाई देते हुए लिखा है , 'नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है। कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है। हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले।'

उन्ही के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सभी को नए साल की बधाई देते हुए लिखा है, 'इस नये साल की शुरूआत में हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो हमारे लिए रक्षा और बलिदान करते हैं। मेरा दिल किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय और सम्मान के लिए लड़ने के लिए है। सबको नए साल की शुभकामनाएं।' इन सभी के अलावा भी कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

1 जनवरी 2021 का पंचांग: यहाँ देखिये शुभ मुहूर्त और राहुकाल

वनप्लस ने Xiaomi के Mi Band 5 की तुलना में बजट फिटनेस बैंड किया लॉन्च

BSNL ने 31 जनवरी तक बढ़ाया अपना फ्री सिम ऑफर, जानिए विवरण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -