भारत में Nubia का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 35,999 रु
भारत में Nubia का ये स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 35,999 रु
Share:

भारतीय मार्केट में Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 12 जीबी रैम भी दी गई है. इस फोन को अगले हफ्ते से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है. Nubia Red Magic 3S के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

वर्ल्ड चैंपियनशिप: अमेरिका की सिमोना बाइल्स ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगले हफ्ते 21 अक्टूबर से Flipkart Big Diwali Sale भी शुरू हो रही है. इसी दौरान Nubia Red Magic 3S सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है. यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. इसे मेचा सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा. वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है.इसे साइबर शेड में उपलब्ध कराया गया है.

WTA Tennis : कोको गॉफ ने खिताब जीतकर रचा इतिहास

अगर बात करें Nubia Red Magic 3S के फीचर्स तो यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है. इसमें 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. यह फोन आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9, रिफ्रेश रेट 90Hz 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है. फोन में 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वही में Nubia Red Magic 3S में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है. यह f/1.79 अपर्चर के साथ आता है. वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony सेंसर दिया गया है. जिसका अपर्चर f/2.0 है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हैडफोन जैक भी उपलब्ध कराया गया है.

ये शानदार ऐप करवा चौथ के दिन करेंगे आपकी भरपूर मदद

अयोध्या केस: मुग़ल प्रिंस याकूब का बड़ा बयान, कहा- पर्सनल लॉ बोर्ड और ओवैसी की बात में ना आएं मुस्लिम...

मुंबई में चोरी हुआ 73 करोड़ रुपए का पानी, जानिए पूरा मामला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -