एनटीपीसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाएगा चार्जिंग प्लांट
एनटीपीसी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाएगा चार्जिंग प्लांट
Share:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एनटीपीसी सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नया चार्जिंग प्लांट लगाने जा रही है. इस प्रोजेक्ट के लिए देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने जबलपुर प्रशासन के साथ समझौता किया है. कंपनी ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा कि, 'शहर में ई-वाहन के क्षेत्र में सेवा देने को लेकर एनटीपीसी ने जबलपुर स्मार्ट सिटी लि. तथा जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं.'

एमओयू पर जबलपुर नगर निगम के आयुक्त तथा जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश, स्मार्ट सिटी जबलपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश तथा एनटीपीसी के महाप्रबंधक प्रवीण सक्सेना ने हस्ताक्षर किये. इस मौके पर जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश ने कहा, 'जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता तथा ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाना समय की जरूरत है. इलेक्ट्रिक वाहनों के अपनाने से इस मकसद को हासिल करने में मदद मिलेगी.’

वहीं एनटीपीसी के महाप्रबंधक सिन्हा ने कहा कि, 'फिलहाल बिजली कनेक्शन बिजली वितरण कंपनियों से लिये जाएंगे. हालांकि एनटीपीसी का चार्जिंग केंद्रों पर खुद की बिजली के उपयोग का इरादा है ताकि इलेक्ट्रिक वाहन रखने वालों के लिये बिजली की लागत कम हो.'

 

मारुति सुजुकी इंडिया कर रही है मिनिमम वेटिंग पीरियड की कोशिश

ऑटो एक्सपो 2018 : टाटा 6 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बेपर्दा करेगी

लॉन्च हुई हीरो मोटोकॉर्प की एक्सट्रीम 200R

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -