नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने स्टेनोग्राफर एवं अन्य पोस्ट पर लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य अभ्यर्थी एनटीए केऑफिशियल पोर्टल nta.ac.in के जरिये अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी दिनांक 18 फरवरी, 2021 तक है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 58 पोस्ट को भरा जाएगा। मैनुअल / पेपर समेत आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक: 18 जनवरी, 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 18 फरवरी, 2021
पदों का विवरण:
संयुक्त निदेशक- 4 पद
उप निदेशक- 4 पद
सहायक निदेशक- 3 पद
वरिष्ठ प्रोग्रामर- 2 पद
प्रोग्रामर- 3 पद
सीनियर अधीक्षक- 6 पद
आशुलिपिक- 9 पद
सीनियर असिस्टेंट / सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)- 6 पद
सहायक / सहायक (लेखा)- 8 पद
जूनियर सहायक / जूनियर सहायक (लेखा)- 3 पद
सीनियर तकनीशियन- 3 पद
जूनियर तकनीशियन- 5 पद
अनुसंधान वैज्ञानिक ए और सी- 2 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा सहित बाकी जानकारी अधिसूचना के जरिये जांचने के लिए यहां क्लिक करें।
https://www.nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20210118121244.pdf
चयन प्रक्रिया:
सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन योग्यता एवं वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएगा, जिसके पश्चात् suitability test-cum-personal interview होगा। चयन मोड का फैसला उन उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर किया जाएगा, जिन्होंने किसी विशेष पद के लिए अप्लाई किया हो, जिसे बाद के चरण में नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
आवेदन शुल्क के तौर पर यूआर / ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंधित तथा एससी / एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 800/- रुपये का भुगतान करना होगा।