NSE की सीईओ चित्रा रामकृष्णन ने दिया त्यागपत्र
NSE की सीईओ चित्रा रामकृष्णन ने दिया त्यागपत्र
Share:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सीईओ चित्रा रामकृष्णन ने निजी कारणों से अपना त्यागपत्र दे दिया है.उन्होंने अपना इस्तीफा तत्काल स्वीकृत करने का आग्रह किया था. उनके स्थान पर जे रविचंद्रन को एनएसई का अंतरिम प्रमुख नियुक्त किया गया है जो फिलहाल वरिष्ठ कार्यकारी है.

गौरतलब है कि चित्रा रामकृष्णन को 1 अप्रैल 2013 को नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) नियुक्त किया गया था. इस पद पर बैठने वाली वे दूसरी महिला थीं. इससे पहले 2001 में दीना मेहता बाम्बे स्टाक एक्सचेंज की निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाई गई थीं.ख़ास बात यह है कि चित्रा रामकृष्णन एनएसई की स्थापना से ही कंपनी में कार्यरत थी.

स्मरण रहे कि चित्रा रामकृष्णन ने द चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अकाउंटेंटस ब्रिटेन से डिग्री ली थी. वह द इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ़ इंडिया की सदस्य भी रह चुकी हैं. यही नहीं चित्रा को रघुराम राजन की अध्यक्षता में वर्ष 2008 में वित्त क्षेत्र के सुधार पर बनीं समिति में भी सदस्य नियुक्त किया गया था.

जरुरी हो सकते हैं ये शेयर आपके लिए 

भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में 2019 तक अमेजन...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -