अब कभी खत्म नहीं होगा पत्नी का इन्तजार
अब कभी खत्म नहीं होगा पत्नी का इन्तजार
Share:

काठमांडू: आस्ट्रेलियाई दम्पति ने एवरेस्ट पर चढाई साथ-साथ शुरू की. पति एवरेस्ट पर चढकर पत्नी का इन्तजार करता रहा, लेकिन पत्नी 15 मिनट पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गई. अब पति के लिए पत्नी का इन्तजार कभी खत्म नहीं होगा|

आस्ट्रेलिया की रहने वाली मरिया स्ट्राइडम और उनके पति राबर्ट ग्रोपेल ने एवरेस्ट पर साथ- साथ चढाई शुरू की थी. 20 मई को चढाई के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण बीमार होकर दुनिया से रुखसत हो गई. बताया जा रहा है कि मरिया 8850 फीट ऊपर पहुँच गई थी. तभी उन्हें साँस लेने में तकलीफ हुई. वह लोवर आक्सीजन प्रेशर के कारण बुरी तरह पस्त हो गई. वह बोल भी नही पा रही थी. उन्हें आक्सीजन और इलाज दिया गया. स्तिथि सुधरने पर वह पीछे लौटने लगी लेकिन वह अचानक गिरी और फिर नहीं उठ सकी|

ग्रोपल ने मरिया से पूछा था तुम ठीक तो रहोगी, अगर मैं पहले पहुँच जाऊं तो उसने कहा कि हाँ, तुम जाओ. ठीक है मैं वहां इन्तजार करूँगा. लेकिन यह इन्तजार अब कभी खत्म नही होगा, क्योंकि मरिया इस दुनिया में नहीं है. बता दें कि मरिया आस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में फाइनेंस की लेक्चरर थी, जबकि ग्रोपल वेटेनरी डाक्टर हैं|

राबर्ट ने कहा वह मरिया का इन्तजार करता ही रह गया. उसने पहुँचने से 15 मिनट पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया. जब मैं शिखर पर पहुंचा तो एवरेस्ट मेरे लिए कुछ खास नहीं रह गया था. क्योंकि अब मरिया मेरे साथ नहीं थी. मुझे ऐसा लगा मैं केवल ऊपर नीचे भागता रहा लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. उसकी मौत मेरी वजह से हुई|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -