अब WhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी आपके मोबाइल फ़ोन की स्पीड जानिए कैसे
अब WhatsApp के इस फीचर से बढ़ेगी आपके मोबाइल फ़ोन की स्पीड जानिए कैसे
Share:

Whatsapp यूजर के लिए निरंतर नए नए फीचर लेकर आ रहा है, इससे उपभोक्ता को और सुविधाएं भी मिल रही है. Whatsapp में Disappearing Messages का एक फीचर भी दिया जा रहा है. यह फीचर आपके फोन की इंटरनल मैमोरी को बचाने  में सहायता मिलेगी. इसे यूजर को अपने Whatsapp की सेटिंगस में जाकर Enable या Disable करना होगा. जिसका लाभ ये होता है कि आपके मैसेज एक टाइम के उपरांत खुद ही डिलीट हो जाएंगे. इससे आपके फोन की मैमोरी कभी भी फुल नहीं होगी और आपका फोन स्लो नहीं होगा.

Whatsapp के अनुसार जब आप Disappearing Messages फीचर को इनेबल (Enable) करते हैं तो आपको 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का वक़्त सलेक्ट करना पड़ेगा. जिसका मतलब आप जो भी टाइम सलेक्ट करेंगे उसके उपरंत मैसेज अपने आप आपके फोन से डिलीट होने लगेंगे. इस बात का ध्यान रखें कि यह केवल उन्हीं मैसेज पर लागू होगा जो इस सेटिंग के उपरांत भेजे जाएंगे या रिसीव किए जाएंगे.

उपभोक्ता किसी इंडिविजुअल चैट के लिए भी इसे ऑन या ऑफ कर पाएंगे. किसी ग्रुप चैट के लिए भी ऐसा कर सकते है. जिसके अतिरिक्त किसी ग्रुप के लिए एडमिन Disappearing Messages फीचर को ऑन या ऑफ कर पाएंगे कि अगर कोई ग्रुप मेंबर किसी मैसेज को 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिन तक नहीं देखता है तो वह अपने आप डिलीट हो जाएगा.

Iphone और Android में Disappearing Messages कैसे ऑन करें?

सबसे पहले WhatsApp chat खोलें.
उसके बाद नाम पर टैप करें.
इसके बाद Disappearing Messages पर टैप करें.
इसके बाद आप 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का टाइम सलेक्ट कर सकते हैं. 
Iphone और Android में disappearing messages कैसे बंद करें

इस फीचर को ऑन करने के बाद उस चैट के मैसेज अपने आप डिलीट नहीं होंगे.

सबसे पहले WhatsApp chat खोलें.
उसके बाद नाम पर टैप करें.
इसके बाद Disappearing Messages पर टैप करें, और उसे बंद कर दें.

"मेरा सबसे बड़ा बेटा मानेट पीएम उम्मीदवारों में से एक होगा”: कंबोडियाई पीएम

लोकसभा में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक पेश किया जायेगा : मंडाविया

जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाले है Realme के 4 नए स्मार्टफोन्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -