अब एक स्मार्टफोन से करें दुसरा स्मार्टफोन चार्ज-
अब एक स्मार्टफोन से करें दुसरा स्मार्टफोन चार्ज-
Share:

एक अच्छा स्मार्टफोन वहीं माना जाता हैं जिसकी बैटरी काफी अच्छी चलें लेकिन बढ़ते फीचर के चलते आजकल बैटरी भी ज्यादा ही खर्च हो जाती हैं। इसिलिए अब पावरबैंक के नाम से एक डिवाइस चलाई गयी है जिससे आप सफर में कभी बैटरी चार्च कर सकते हैं  लेकिन इस फीचर के बढ़ते दौर में कुछ कंपनीयों ने ऐसा फीचर दिया हैं जिसके द्वारा आप एक स्मार्टफोन से दुसरा स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं यानि पावरबैंक का झंझट खत्म।

क्या है तकनीक-

- यह तकनीकि जापान की कंपनी सोनी ने एक पेंटेंट के लिए आवेदन किया है। इसमें दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच - वायरलैस पावर एक्सचेंज के बारे में जिक्र किया गया है।

- इसका सीधा मतलब ये है कि कंपनी अब पहले से ज्यादा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।

- इस पेटेंट का नाम नियर फील्ड कंम्यूनिकेशन (NFC) है।

- NFC चिप वाले डिवाइस एक-दूसरे से कनेक्ट होकर पावर ट्रांसफर कर पाएंगे। ठीक उसी तरह, जिस तरह वाई-फाई हॉट स्पॉट के जरिए कनेक्ट हो कर डाटा ट्रांसफर किया जाता है।

वहीं, पेटेंट के डिटेल्स में यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगा, यह साफ नहीं किया गया है। साथ ही यह भी साफ नहीं किया गया है कि कौन से डिवाइस इस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे।

 

LG Stylus 3 स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार फीचर्स, जाने इसकी कीमत

इस महीने भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन-

ऐसे करे रिकवर एंड्रायड फोन से डिलीट हुआ डाटा

मेरा प्यारा "Power Bank" पार्ट- 6 "टाइप-2 पावर बैंक"

मेरा प्यारा "Power Bank " पार्ट- 5 "टाइप-1 पावर बैंक "

मेरा प्यारा "Power Bank " पार्ट- 4 "कैसे करे मल्टी डिवाइस कनेक्ट "

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -