भोपाल: अभी तक अभिभावकों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आती थी की उन्हें अपनें बच्चो के लिए पुस्तक और यूनिफार्म एक ही जगह से लेने के लिए बाध्य होना पड़ता था. जिसकी वजह सें उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. किन्तु अब ऐसा नही हैं अब आप अपने मन के मुताबिक किसी भी दुकान सें बच्चों की पुस्तक और यूनिफार्म खरीद सकते हैं.
और यदि कोई संस्था या विद्यालय आपको किसी एक दुकान से या विद्यालय से ही पुस्तक और यूनिफार्म खरीदने के लिए बाध्य करती हैं. तो आप दिए गए नंबर 9229444908 पर व्हाट्स अप मैसेज करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. और फोटो भी खींच कर भेज सकते हैं. कलेक्टर निशांत वरवड़े ने कहा की नया शिक्षण सत्र शुरू होने के पहले ही सभी स्कूलों में कॉपी-किताबों की सूंची लग जानी चाहियें. तथा सूंची पर किसी भी स्टेशनरी का नाम नही लिखा होगा. और न ही किसी भी कॉपी-किताब पर किसी स्कूल का नाम लिखा होगा. कलेक्टर निशांत वरवड़े नें आगे कहा की बहुत ही जल्द ये नियम कॉलेज में भी लागू किये जायेंगे.