अब बिजली जाने पर 4 घंटे चलेगा बल्ब, जानिए कैसे...?
अब बिजली जाने पर 4 घंटे चलेगा बल्ब, जानिए कैसे...?
Share:

यदि आप अभी तक अपने घर में नॉर्मल LED बल्ब का उपयोग कर हे है तो अब मार्केट LED बल्ब का एक तगड़ा विकल्प भी पेश किया जा चुका है। खबरों का कहना है कि ये Inverter LED Bulb है जो मार्केट में बहुत ट्रेंडिंग है और लोग अब इसे बहुत  खरीद रहे हैं। ये किफायती होने के साथ ही बेहद ही दमदार भी कहा जा रहा है। आज हम आपको इसकी खासियत और जिसके मूल्य के बारें में बताने जा रहे हैं  इसके कारण से ग्राहक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।

आम LED बल्ब से किस तरह है अलग: जिस बल्ब की हम बात कर रहे हैं वो Halonix Prime 12W B22 Inverter rechargebale Emergency led Bulb है जो अमेजन पर भी पेश किया जा रहा है। यदि बात की जाए  इसकी खासियत की तो इन्वर्टर बल्ब नॉर्मल LED बल्ब से इसलिए अलग है क्योंकि एक बार यदि पावर कट हो जाए तो नॉर्मल LED बल्ब काम नहीं करता है और ऑफ हो जाता है लेकिन इन्वर्टर LED बल्ब के साथ ऐसा नहीं है। दरअसल Inverter LED Bulb बिजली जाते ही बंद नहीं होता है बल्कि रौशनी देता रहता है। यह कुछ मिंट के लिए नहीं होता है बल्कि ये बल्ब बिजली जाने के तक़रीब 4 घंटे तक लगातार रौशनी देता रहता है और बंद नहीं होता है। ये ऐसे क्षेत्रों में खास तौर पर काम आ सकता है जहां पर फ्रीक्वेंट पावर कट की समस्या अधिक बनी रहती है। अपनी इस खासियत की वजह से ही इस बल्ब को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

किस तकनीक का इस्तेमाल करता है ये बल्ब: यदि बात की जाए तकनीक की तो ये Halonix 12Watt बल्ब रीचार्जेबल है। जिसके अंदर एक लीथियम आयन बैटरी भी लगाई गई है जो होल्डर में लगे रहने के बीच ही चार्ज हो जाती है। ऐसे में जब बिजली जाती है तो ये बल्ब इस बैटरी की सहायता से 4 घंटे तक चलता रहता है। इस बल्ब की बैटरी चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का वक़्त लगता है। इसे चार्ज करने के लिए आपको अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं  पड़ती है। ऑन रहने के दौरान ये अपने आप ही चार्ज हो जाता है। इसे घर के साथ ही अपनी शॉप, अस्पताल या फिर कई अन्य आवश्यक स्थानों पर इस्तेमाल किया जा सकता है और ये इमरजेंसी के दौरान काफी काम आता है। बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे आसानी से 569 रुपये में परचेज कर सकते हैं।

अब आधे से भी कम आएगा बिजली का बिल, बस मीटर में लगा दें ये चीज

WhatsApp को लेकर आई CID की बड़ी चेतावनी, जानिए क्या है मामला

मात्र इतने रुपए में मिलेगा Infinix का नया मोबाइल, जानिए क्या है इसकी खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -