अब ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी हो पाएंगे दर्शन, 16 जून से खुलेंगे पट

अब ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के भी हो पाएंगे दर्शन, 16 जून से खुलेंगे पट
Share:

खंडवा : लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे स्थिति सामन्य होती जा रही है. अब मंदिरों के भी पट खोल दिए जा रहे है. वहीं, 9 जून को उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन की शुरुआत के बाद अब एमपी के खंडवा जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के पट भी 16 जून से खोले जाएंगे. ढाई महीने से दर्शन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को ऑनलाइन टोकन लेना अनिवार्य होगा. टोकन के लिए जल्द ही एप और फ्री नंबर जारी कर दिया जाएगा. स्थानीय लोगों को दर्शन के लिए भी गाइडलाइन बनाई जा रही है.

वहीं, मंदिर में महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के बताए नियमों का पालन करना होगा. सोशल डिस्टेंस बनाना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. श्रद्धालु करीब 25 फीट की दूर गर्भगृह के बाहर से ओंकार जी के दर्शन कर पाएंगे. 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिला और 65 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुर्गों से दर्शन करने नहीं आने की अपील की गई है. भगवान को प्रसाद, नारियल, फूल, बेलपत्र, जल आदि सीधे नहीं चढ़ाए जा सकेंगे.

बता दें की मंदिर खोलने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू जोरो से कर दी हैं. तीर्थनगरी को चार चरणों में खोला जाएगा. मंदिर के दोनों दरवाजों पर सैनिटाइजर सिस्टम भी लगाए जा चुके हैं. मंदिर में प्रवेश व ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए बाहरी श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन टोकन देना जरूरी होगा. मंदिर के लाइव दर्शन के लिए एक एप बनाया गया है. इसी एप में ऑनलाइन टोकन के लिए एक लिंक होगा. यह लिंक मंदिर समिति की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. बुकिंग करने का तरीका आसान होगा. लिंक के माध्यम से या टोल फ्री नंबर से भी टोकन की बुकिंग हो जाएगी. स्थानीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए सुबह-शाम एक-एक घंटे की छूट होगी.

मध्य प्रदेश में दस हजार के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 427 ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश को मिली राहत, कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़ी

उज्जैन में बढ़े कोरोना के मामले, 14 नए पॉजिटिव मिले

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -