कांग्रेस के बाद NCP भी करेगी शहरों के नाम बदलने का विरोध: नवाब मलिक
कांग्रेस के बाद NCP भी करेगी शहरों के नाम बदलने का विरोध: नवाब मलिक
Share:

मुंबई: महाविकास अघाड़ी सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने एक वेबसाइट से खास ऑनलाइन बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'शहरों के नाम बदलने का प्रस्ताव हमारे एजेंडे में नहीं है। यह प्रस्ताव हमने 20 साल पहले ही नामंजूर कर दिया था। नाम बदलने से शहरों का विकास होता है ऐसा हमको नहीं लगता है।' वैसे आपको याद हो तो इस बारे में बीते दिनों कांग्रेस ने बात की थी ऐसे में अब एनसीपी के भी इस मामले में आने के बाद से शिवसेना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हाल ही में नवाब मलिक ने कहा कि, 'इस तरह का कोई भी प्रस्ताव तीनों दलों के एजेंडे में नहीं है। राजनीतिक दल भले ही कुछ भी बयानबाजी करते रहे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा।'

आप जानते ही होंगे बीते काफी दिनों से औरंगाबाद का नाम 'संभाजी नगर' किए जाने को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। बीते दिनों ही कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि 'अगर नाम बदला तो सरकार खतरे में पड़ जाएगी।'

फिलहाल नवाब मलिक का कहना है, 'शहरों का सिर्फ नाम बदल देने से कोई फायदा नहीं होगा, जो लोग ऐसा सोचते हैं वह गलत सोचते हैं शहरों का नाम बदलने की राजनीति में हमारा यकीन नहीं है इससे बेहतर होगा कि आप नए शहरों को बसाइए और उनका जो भी नाम रखना चाहते हैं रखिए। आज के 15 साल पहले जो कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी तब हमने यह तय किया था कि नाम बदलने की राजनीति नहीं होगी आज भी हम इस बात पर कायम हैं। भले ही शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन है लेकिन ऐसा कोई भी प्रस्ताव हमारे एजेंडे में नहीं है और आगे भी नहीं होगा। यह सरकार तीन दलों की सरकार है हर दल की अपनी अलग अलग विचारधारा है लेकिन यह सरकार विचारधारा से नहीं चलेगी। बल्कि जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तीनों दलों ने मिलकर तय किया है उसके अनुसार ही सरकार को चलाया जाएगा।' इसके अलावा भी उन्होंने बहुत कुछ कहा और अपनी राय रखी।

कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत जारी, अखिलेश के बाद अब कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल

कोरोना मुक्त होने की दिशा में भारत, दैनिक मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी

महाराष्ट्र में 15 अप्रैल के बाद होगी 12वीं की परीक्षा! शिक्षा मंत्री ने कही यह बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -