अब रात में भी नक्सलियों की खैर नहीं
अब रात में भी नक्सलियों की खैर नहीं
Share:

जगदलपुर: लोक निर्माण विभाग ने अग्रणी कदम उठाते हुए नक्सलियों की रातो की नींद हराम करने का फैसला कर लिया है. नक्सल विरोधी अभियान को मज़बूत करने के लिए विभाग ने हवाई जहाजो की रात में भी आवाजाही के लिए 40 लाख रुपए रक्षा विभाग को आवंटित कर दिये है. रक्षा विभाग हवाई अड्डे के रात्रि संचालन के लिए अब प्रतिबद्ध है.

7 महीने पहले राज्य सरकार के 25 करोड़ के अद्यतनीकरण प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने नागरिक उड्डयन विभाग के सर्वे के बाद एयर सर्विस को मजूरी दे दी थी. प्रस्तावित प्रोजेक्ट में कुछ बदलाव के साथ विमानतल विस्तारीकरण किया जाना है. योजना के तहत टर्मिनल लैम्प, हैंगर वाऊजर, लाइट टॉवर, ATC की सुविधाए उपलब्ध कराई जानी है. योजना में 375 KV के दो ट्रान्फोर्मेर भी शामिल है. 

आगे आने वाले समय में विमानतल की लम्बाई 1680 मीटर से बढ़ा कर लगभग 2300 मीटर किया जाना है साथ ही चौड़ाई भी 120 मीटर होने की उम्मीद है. विमानतल विस्तार से बड़े हवाई जहाज़ रात में भी उड़न भर सकेंगे. योजना में आसपास के इलाके को खली करा करना और चेक पोस्ट लगाना शामिल है. आगामी बजट में पूरी प्रणाली को स्वीकृति मिल सकती है.     

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -