अब और भी आसान हुआ पराठा बनाना, जानिए ये खास रेसिपी
अब और भी आसान हुआ पराठा बनाना, जानिए ये खास रेसिपी
Share:

क्या आप भी हैं खाने के शौक़ीन, लेकिन फ़ूड का चयन करने में हो रहें है कन्फ्यूज़्ड तो आज हम आपके लिए एक ऐसी डिश लेकर आए है, जो आप आसानी से बना और खा सकते है, जी हां आलू में, पोहे में, पुलाव में हर जगह यह मटर स्वाद बढ़ाने का काम करती है. ऐसा ही मटर का एक स्वादिष्ट व्यंजन हम आज आपको बनाना सिखाएंगे. यह व्यंजन है मटर का पराठा.
   
सामग्री:

गेहू का आटा - 400 ग्राम
मटर -1 कप (भुन कर पिस ले )
हरी मिर्च - 2  बारीक कतरी हुई
अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दू कस किया हुआ)
हरा धनियां - एक बड़ा चम्मच( बारीक कतरा हुआ)
धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच से भी आधा
नमक - स्वादानुसार
तेल या घी
 
विधि:
आटे को छान कर एक बर्तन में निकाल ले. आटे में आधा छोटी चम्मच नमक, और 2 छोटी चम्मच तेल डाले. गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूथ लेवे. पिसे हुसे मटर में हरी मिर्च, अदरक, हरा धनियां, धनियां पाउडर, लालमिर्च पाउडर और नमक मिला दे. मटर का यह मिश्रण परांठे में भरने के लिये तैयार है.

अब तवा गैस पर रख कर गरम करिये. आटे से थोड़ा सा आटा तोड़िये, गोल करके लोई बनाइये. लोई को सूखे आटे (परोथन) में लगाकर गोल - गोल बेल लीजिये. थोडा मटर का मिश्रण बेले गये परांठे पर रखिये. परांठे को चारों ओर से उठा कर बन्द कर दीजिये. इस मटर भरे हुये गोले को हथेली और उगलियों की सहायता से बड़ा लीजिये, और बेलन की सहायता से इसे हलके से  बेले. बेले हुये परांठे को गरम तवे पर डालिये. दोंनो ओर घी लगा कर, पलट पलट कर ब्राउन होने तक सेकिये.

परांठे को तवे से उठा कर प्लेट में  नैपकिन पेपर विछा कर रखिये. सारे परांठे इसी तरह तैयार कर लीजिये. आलू  मटर  के गरमा गरम परांठे, दही या रायता, चटनी और अचार के साथ परोसिये और खाइये.

इस तरह बना सकते है आप भी भरवां बैगन

केवल उपवास में ही नहीं बल्कि आम दिनों में भी खा सकते है साबूदाने की ये डिश

आप भी बनाए आंवले की चटनी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -