Rolls Royce की नक़ल करेगा चाइना, चीनी राष्ट्रपति को है पसंद
Rolls Royce की नक़ल करेगा चाइना, चीनी राष्ट्रपति को है पसंद
Share:

चीन नक़ल करने में कभी पीछे नहीं हटता फिर वह आपकी हर रोज की जरूरत का सामान ही क्यों नहीं होना चाहिए। महंगी-महंगी गाड़ियों की देखा देखी करने वाला चीन अब अपने घरेलू कार निर्माता कंपनी Hongqi पर फोकस करने वाला है। Hongqi की नजर रोल्स रॉयस पर है, जिसे टक्कर देने की पूरी तैयारी है।

ये है प्लान - चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Hongqi की चीन के बाजारों वर्चस्व बना हुआ है। फिलहाल में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जब महाबलीपुरम के दौरे पर आए थे, तो उनके आधिकारिक काफिले में शामिल Hongqi L-5 ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

विश्व का नंबर एक ब्रांड होगा होंगकि - Hongqi कंपनी के अधिकारी टेलर ने कहा कि चीन में नए खरीदार जिनके पास अधिक पैसे हैं वो चीन में बनी गाड़ी खरीदना ही चाहते हैं। उन्होंने बताया कि हम लोगों को Hongqi के रूप में एक नई चीनी कंपनी मिली है, जो रोल्स रॉयस की कॉपी नहीं है और ऐसा हमलोग करना भी नहीं चाहते हैं। Hongqi चीन का नंबर वन ब्रांड बनने वाली है। इसे विश्व का नंबर एक ब्रांड बन सकता है।

Hongqi के सेफ्टी फीचर्स का खुलासा नहीं - Hongqi को चीन की लिमोजीन भी कहा जाता है और यह एक लंबी, चौड़ी और काले रंग की कार है। इसकी खिड़की और दरवाजे हथियारों से लैस होते हैं। कार में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम होते हैं। जानकारी मिली है कि इसमें बहुत से और खास सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किये गए है, परन्तु उनका  खुलासा नहीं किया जा सका।

Hongqi L-5 को रेड फ्लैग भी कहते हैं - चाइना में Hongqi L-5 को 'रेड फ्लैग' भी कहते हैं, जोकि कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतीक है। यह कार को 1958 में चीन फर्स्ट ऑटो वर्क्स (FAW) समूह ने पेश किया था, जिसकी गिनती चीन के लग्जरी कार ब्रांड्स में होती है। इसका लंबे समय से उच्च-सरकारी अधिकारियों और चीन में गणमान्य व्यक्तियों का दौरा करने के लिए आधिकारिक वाहन के तौर पर उपयोग करते रहे हैं।

Hongqi कार की कीमत - चीन की सबसे बड़ी आटोमोबाइल कंपनी ने Hongqi N501 को खासतौर पर जिनपिंग के लिए बनाई है। वैसे इसकी कीमत 5.50 करोड़ रुपए है परन्तु जरूरी और अधिक सेफ्टी फीचर्स के चलते इसकी कीमत बढ़ा दी जाती है।

Hongqi L5 के फीचर्स - यह एक बहुत पावरफुल कार है, जिसमें टर्बो चार्ज्ड इंजन V8 इंजन लगा हुआ है जो कि 402 हार्स पॉवर के साथ आती है। सिंगल गैस टैंक फुल होने पर 500 मील तक दौड़ सकती है।  Hongqi L5 कार चीन में बनी सबसे महंगी कारों में से एक है| यह चीन की सरकार की आधिकारिक कार भी है। यह इतनी पावर कार है कि महज आठ सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।

कार का बीमा करवाने से पहले जरूर पढ़ ले ये खबर वार्ना हो सकता है भारी नुकसान..........

जैगुआर की नयी सेडान कई बदलाव के साथ इस डेट को होगी लांच, जाने फीचर्स

हौंडा की पांचवी जनरेशन गाडी लांच के लिए तैयारी, कंपनी इस दिन उठाएगी पर्दा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -