श्रीनगर: कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की सर्द वादियों के बाद अब सेब की उपज 45 से 46 डिग्री तापमान में जम्मू के कंडी बेल्ट में भी होने लगी है. वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई सेब की नई पौध को HRMN-99 नाम दिया गया है. HRMN-99 के जनक साइंटिस्ट के. सी. शर्मा का दावा है कि सेब की ये प्रजाति देश के किसी भी इलाके की मिट्टी में 50 डिग्री तक तापमान में भी उगाई जा सकती है.
दरअसल सेब की खेती कश्मीर या हिमाचल की सर्द वादियों में ही होती है, जिसमें भी लोग कश्मीर का ही सेब अधिक खाना पसंद करते हैं. लेकिन जम्मू में सेब की पैदावार होना किसी कुदरती चमत्कार से कम नहीं है. सांबा जिले के राजडी गांव के साहिब बंदगी आश्रम के बाग-बगीचों में बड़े पैमाने पर सेब की इस किस्म की पैदावार हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि जहां कश्मीर में केवल 20 डिग्री तापमान पर सेब की पैदावार होती है, लेकिन जम्मू में 45 डिग्री तापमान पर सेब की फसल हो रही है. आश्रम में 500 से अधिक सेब के पेड़ लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि सांबा जिले के कंडी इलाके में पानी की बहुत किल्लत रहती है. इसके कारण किसानों को खेती-बाड़ी करने में समस्या होती है. कई बार तो पानी की कमी होने की वजह से फसलें उगती ही नहीं है. साइंटिस्ट के. सी. शर्मा ने बताया है कि सेब का एक पेड़ तक़रीबन 1 क्विंटल फल देता है. आश्रम में प्रतिवर्ष लगभग ढाई सौ से 300 क्विंटल सेब की पैदावार होती है. मैं देश के कई हिस्सों में सेब की इस प्रजाति के पेड़ लगा चुका हूं.
16 प्रतिशत महंगा हुआ हवाई ईंधन, बढ़ सकता है फ्लाइट किराया
EPFO ने प्रारंभ की विशेष सुविधा, कही से भी कर सकते है दावों का निपटारा
अगर दिल्ली से कर्नाटक जाने की कर रहे तैयारी तो, इस परिस्थिति का करना होगा सामना