Apple में Itune के बिना करे डाटा ट्रांसफर
Apple में Itune के बिना करे डाटा ट्रांसफर
Share:

Apple कम्पनी Iphone, Ipad को लेकर विश्व में लोकप्रिय कम्पनी है. Apple कम्पनी अपने डिवाइस में इनबिल्ट स्टोरेज भी देती है. इन डिवाइस में आपको अपने फोटो और वीडियो मैमोरी में ही सेव करना पड़ता है. इसकी मैमोरी को आप कम या ज्यादा नही कर सकते है. अधिकतर यूजर्स Itunes का इस्तेमाल करते है. Itunes को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को 512MB रैम की जरूरत पड़ती है.

512MB रैम होने के बाद भी सॉफ्टवेयर डाटा धीरे धीरे ट्रांसफर होता है. इसके डाटा को कम पावर के कम्प्यूटर पर ट्रांसफर करने के लिए Itools नाम का सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया था. Itools का इस्तेमाल करके स्पीड और एक्यूरेसी डाटा को ट्रांसफर किया जा सकता है. कम्पनी ने अपने इस सॉफ्टवेयर को Mac OS के साथ Windows XP, Vista, 7, 8 और 10 के लिए उपलब्ध कराया है.

इस सॉफ्टवेयर के फीचर इस तरह है इसमें सीरियल नंबर, जेलब्रेक स्टेटस, फोन रीजन, वारंटी डिटेल्स, एक्टिवेटिड स्टेटस दिया गया है. इसका इस्तेमाल करके आप और भी ऍप इंस्टॉल कर सकते है. ऍप को वापस अनइंस्टॉल भी कर सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -