एंडी मरे को हराकर जोकोविच ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन
एंडी मरे को हराकर जोकोविच ने पहली बार जीता फ्रेंच ओपन
Share:

वर्ल्ड के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ब्रिटेन के दूसरे वरीय एंडी मरे को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ ही जोकोविच ने करियर ग्रैंडस्लैम पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए.

चार सेट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच ने मरे को 3-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया. 29 वर्षीय जोकोविच का ये लगातार छठा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का फाइनल था. इस जीत के साथ ही उन्होंने 12 मेजर खिताबों में पहली बार लाल बजरी पर खिताब हासिल कर लिया.

बता दे कि जोकोविच ने 2012 के बाद से चौथी बार यहां फाइनल में जगह बनाई थी. जोकोविच को 2012, 2014 और 2015 में हार का सामना करना पड़ा था. सर्बिया के जोकोविच अब तक अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. उनके नाम छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, तीन विंबलडन और दो अमेरिकी ओपन खिताब हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -