मैड्रिड ओपन : जोकोविच,नडाल और मरे क्वार्टर फाइनल में

मैड्रिड : विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच,स्पेन के राफेल नडाल और ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने तीसरे दौर के अपने अपने मुकाबले जीतकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामैंट के क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

जोकोविच ने प्री क्वार्टर मुकाबले में स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत को सीधे सेटों में 6-2,6-1 से शिकस्त दी जबकि नडाल ने अमेरिका के सैम क्वैरी को 6-4,6-2 से हराया.ब्रिटेन के मरे ने तीसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-4,6-2 से हराया. 

जोकोविच क्वार्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस रावोनिक से भिड़ेंगे जिन्होंने तीसरे दौर में फ्रांसीसी खिलाड़ी सोंगा को 6-4,6-4 से हराया है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -