FTII के विद्यार्थियों को कैंपस छोड़ने के निर्देश
FTII के विद्यार्थियों को कैंपस छोड़ने के निर्देश
Share:

नई दिल्ली : भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान में बीते दिनों उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां सांसद राहुल गांधी ने इंस्टीट्युट के विद्यार्थियों से भेंट की वहीं इस मामले में 30 विद्यार्थियों को कैंपस छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कहा गया है कि ऐसे विद्यार्थियों को कैंपस छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं जो यहां 3 वर्ष से भी अधिक समय गुजार चुके हैं। 

मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि हिंसा करने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है इन विद्यार्थियों के विरूद्ध पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इन पर एक विद्यार्थी की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार एफटीआईआई विद्यार्थियों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा बैठक ली गई। इस दौरान 56 दिन से जारी हड़ताल की समाप्ति पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया। मामले में विद्यार्थी एसोसिएशन द्वारा कहा गया कि प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त सचिव से मिलकर संकट के साथ गतिरोध समाप्त करने के समाधान पर चिंता जताई गई। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -