पटना : मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सभी अपने-अपने तरीके से सरकार की तारीफ और कमियां निकाल रहे है। बिहार में शराब पर भले ही पूर्णतः पाबंदी लग गई हो, लेकिन लालू से भूले नहीं भुलाया जा रहा है। ऐसे में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी अपने अंदाज में मोदी सरकार को नई बोतल में पुरानी शराब कहा है।
उनका कहना है कि बीते दो सालों में केंद्र सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है। मोदी पर हमला करते हुए राजद प्रमुख ने कहा कि कहां चला गया 56 इंच का सीना। ये एनआरआई पीएम है। क्या किया है देश के लिए। लालू ने कहा कि आज से ढाई-तीन साल पहले देश में ऐसा माहौल बनाया जाने लगा कि मानों देश निराशा के दलदल में धंसता जा रहा है और उस मंजर में केवल गुजरात को ही आशा और सकारात्मक ऊर्जा के रूप में पेश किया गया।
उन्होने कहा कि मोदी सरकार कामयाबी के नाम पर चतुराई कर रही है। आधार, जीएसटी, एफडीआी और मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया के नाम पर नई बोतल में पुरानी शराब भर रही है। सरकार आदर्श ग्राम, जन धन योजना व स्वच्छता अभियान जैसी असफल योजनाओं के प्रचार में लगी है। केंद्र सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है।