केवल शशि ही नहीं बल्कि इन कलाकारों के भी दीवाने थे ज़ाकिर हुसैन

केवल शशि ही नहीं बल्कि इन कलाकारों के भी दीवाने थे ज़ाकिर हुसैन
Share:

अपने हुनर के बल पर हर किसी का दिल जीतने वाले तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का देहांत हो चुका है. बीते कई दिनों से ज़ाकिर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हॉस्पिटल में एडमिट थे. बीते दिनों उनके परिवार वालों ने उनके फैंस से अपील भी की थी की उनकी सलामती के लिए दुआ करें. लेकिन अपने तबला वादन से समय को भी रोक देने वाले ज़ाकिर मौत की घड़ी को नहीं रोक सके, आज उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी की पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. 

कहने के लिए तो फिल्म इंडस्ट्री खास तौर पर बॉलीवुड के साथ जाकिर का बहुत ही पुराना नाता रहा है, लेकिन कुछ ही अभिनेताओं को छोड़कर उनकी मित्रता अधिकांश सिंगर्स और म्यूजिशियन के साथ थी. इतना ही नहीं शशि कपूर एवं उनके परिवार के साथ उनका पुराना और दिल का रिश्ता था. वर्ष 1983 में रिलीज की गई  शशि की ब्रिटिश मूवी ‘हीट एंड डस्ट’ से ज़ाकिर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, और तब से सिर्फ शशि कपूर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के साथ भी ज़ाकिर हुसैन की अच्छी खासी बॉन्डिंग हो चुकी थी, वह हमेशा ही उनके घर जाय करते थे. 

शशि की पत्नी का जन्मदिन मानते थे खास अंदाज़ में: 28 फरवरी को हर साल तबला वादक ज़ाकिर हुसैन अपने मित्र शशि कपूर की पत्नी जेनिफर केंडल का की जयंती पर उनके पृथ्वी थिएटर में एक खास कॉन्सर्ट का आयोजन करते थे. इतना ही नहीं सबसे पहले उनका ये कॉन्सर्ट आज से 40 वर्ष पूर्व यानि कि 28 फरवरी 1984 को हुआ था. शशि  कपूर के पुत्र कुणाल ने  इसके पीछे की कुछ वजह से बारें में बात करते हुए कहा था कि  मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि जाकिर पृथ्वी थिएटर के मंच पर परफॉर्म करें लेकिन उनका शेड्यूल कभी मैच नहीं करता था. लेकिन जब मां का निधन हुआ, तब कुछ दिनों बाद हमने एक फेस्टिवल का आयोजन किया था और जाकिर ने हमें मां के जन्मदिन की तारीख दी. वैसे तो ये महज एक संयोग था. लेकिन हमने इसे परंपरा बना दिया. शशि कपूर के निधन के बाद भी हर साल जाकिर उनकी बीवी जेनिफर के जन्मदिन पर ‘पृथ्वी थिएटर’ में परफॉर्म करते थे.

इन कलाकारों को ज़ाकिर हुसैन करते थे पसंद: कुछ समय पहले खबरें आई थी कि शशि कपूर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे थे जिन्हे ज़ाकिर हुसैन बहुत पसंद भी करते थे और उनके साथ उनका बहुत ही खास कनेक्शन भी था. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल शर्मा के साथ नई हनुमान चालीसा के लिए म्यूजिक भी बनाया था. इसके बाद  ख़बरें थी कि इस हनुमान चालीसा को बॉलीवुड के बिग बी  यानि कि अमिताभ बच्चन ने अपनी वॉइस दी थी. वो माधुरी दीक्षित के काम को बेहद ही पसंद करते थे फिल्म इंडस्ट्री के सिर्फ और सिर्फ दो कलाकार है जिन्हे ज़ाकिर भी सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहे थे. 

सिंगर्स के साथ थे अच्छे रिश्ते: खबरों क कहना है कि ज़ाकिर लता दीदी को माँ सरस्वती की पुत्री और खुद की गुरु मानते थे, शंकर महादेवन, सलीम मर्चेंट के साथ वह हमेशा ही कि नए नए म्यूजिक बनाते हुए दिखाई देते थे, वहीँ  अनूप जलोटा के साथ भी जाकिर हुसैन की अच्छी मित्रता थी.

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -