नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सदस्यों में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। हालात ये हैं कि पार्टी से निकाले जाने के बाद निष्कासित सदस्य योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने फिर से पार्टी पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया है। हाल ही में योगेंद्र यादव ने कहा कि प्रशांत भूषण जी, मुझे और आनंद कुमार के साथ अजित झा को हमारी सदस्यता निरस्त करने की जानकारी दी गई थी लेकिन हमें अभी तक पार्टी ने किसी तरह का आदेश नहीं दिया है।
अनुशासन समिति द्वारा भी किसी तरह का आदेश हमें नहीं दिया गया है। हां मीडिया से हमें स्वयं को निकाले जाने की जानकारी मिली। यही नहीं उन्होंने कहा कि व्हिप का कड़ाई से प्रयोग करते हुए यह कहा गया कि 20 अप्रैल को नेता प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और आनंद कुमार के साथ अजित झा को पार्टी अपनी विरोधी गतिविधियों और पार्टी का अनुशासन तोड़ने के कारण निकाल दिया गया लेकिन बताया गया है कि अभी तक इन नेताओं को किसी तरह का आदेश नहीं दिया गया है।