वाशिंगटन: भले ही अमेरिका पूरी दुनिया का चौधरी बनने की कोशिश करे लेकिन उत्तर कोरिया ने परमाणु बम गिराने की धमकी देकर उसके दिल में घबराहट तो पैदा कर दी है . इस बात की अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के निदेशक डान कोट्स के उस बयान से पुष्टि हो रही है जिसमें उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम को अमेरिका के लिए संभावित अस्तित्व के लिए खतरे के तौर पर उभरने की बात कही गई है.
गौरतलब है कि कोट्स ने गुरुवार को सीनेट की सुनवाई में कहा कि यह स्पष्ट है कि हम इसे अमेरिका के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण, संभावित अस्तित्व का खतरा मान रहे हैं, जिससे निपटा जाना चाहिए. एक समाचार एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बढ़ता खतरा बताते हुए कोट्स ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक मोबाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल बनाने के शुरुआती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
बता दें कि कोट्स ने अमेरिकी खुफिया विभाग के इस आकलन का खुलासा नहीं किया कि कब तक उत्तर कोरिया परमाणु बम ले जाने वाले इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल को बनाने में सक्षम हो जाएगा. लेकिन इतना तो तय है कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के जवाब में अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की धमकी से पिछले कुछ महीनों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.
यह भी देखें
उत्तर कोरिया और अमेरिका के संबंध और बिगड़े
अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी कर सकती है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की हत्या