NOKIA सेल : महज 99 रु दीजिए, 10 हजार रु का फ़ोन लीजिए
NOKIA सेल : महज 99 रु दीजिए, 10 हजार रु का फ़ोन लीजिए
Share:

इन दिनों त्यौहारों के सीजन में हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. वे अपनी यूजर्स को कई बड़े तोहफे प्रदान कर रही हैं. वहीं NOKIA भी इसमें पीछे नहीं हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि नोकिया ने भी एक खास ऑफर पेश किया है जो 1 अक्‍टूबर से शुरू हो चुका है. यह ऑफर 10 नवम्बर तक चलेगा. 

आप इस ऑफर के तहत आप 10 नवंबर तक केवल 99 रुपए देकर अपना मनपसंद स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. लेकिन वहीं स्मारर्टफोन जिनकी कीमत 10 हजार रुपए से कम है. इन्‍हें आप केवल 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस देने के बाद अपना बना सकते हैं.लेकिन याद रखें शेष राशि का भुगतान ईएमआई द्वारा करना होगा. 

जानिए कुछ फ़ोन के बारे में...

नोकिया 1- 4,999 रुपए 
डिस्प्ले- 4.5 इंच
रैम- 1जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 8जीबी
रीयर कैमरा- 5एमपी
सेल्फी कैमरा- 2एमपी
प्रोसेसर- एमटी 6737एम क्‍वाडकोर 1.1 गीगाहर्ट्ज
एंड्रॉयड- 8.1 ओरियो

नोकिया 2- 6,999 रुपए 
डिस्प्ले- 5.00-इंच
रैम- 1GB
इंटरनल स्टोरेज- 8जीबी
रीयर कैमरा- 8एमपी
सेल्फी कैमरा- 5एमपी
बैटरी- 4100mAh
प्रोसेसर- 1.3GHz quad-core

नोकिया 3.1- 10,499 रुपए 
डिस्प्ले- 5.2-इंच
रैम- 2जीबी/3जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 16जीबी/32जीबी
रीयर कैमरा- 13एमपी
सेल्फी कैमरा- 8एमपी
बैटरी- 2990 एमएएच
प्रोसेसर- ऑक्‍टाकोर 1.5गीगाहर्ट्ज

इस तरह खरीदे 99 रुपए में 
इसके लिए पाइन लैब्‍स, बजाज फ‍िनसर्व, कैपिटल फर्स्‍ट और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस की मदद ग्राहकों को लेनी होगी. इनके ग्राहकों को ही 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस देकर मोबाइल फोन मिलेगा. इतना ही नहीं इसके साथ आपको HDFC बैंक के ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीद पर करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा. 

 

यह भी पढ़े...

त्योहारों के मौसम में टाइटन ने भरे रंग, पेश की दो बेहतरीन Watch

XIAOMI के 64 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन पर बम्पर छूट, अभी घर ले आए इस कीमत पर

शाओमी के black shark को लेकर हुए कई खुलासे, मिली सबसे बड़ी जानकारी

Mickey Mouse की 90वीं सालगिरह : Apple का सबस बड़ा तोहफा, पेश किया शानदार वायरलेस हेडफोन

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -