Nokia Mobile Fan Festival: इन स्मार्टफोन पर मिलेगा 4000 रु का गिफ्ट कार्ड
Nokia Mobile Fan Festival: इन स्मार्टफोन पर मिलेगा 4000 रु का गिफ्ट कार्ड
Share:

Nokia mobile fan festival में HMD ग्लोबल अपनी वेबसाइट पर होस्ट कर रही है. कंपनी, उपभोक्ताओं को Rs 4000 का गिफ्ट कार्ड, वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट और कुछ डिवाइसेज पर अन्य ऑफर्स दे रही है. नोकिया मोबाईल फैन फेस्टिवल लाइव हो चुका है. इस फेस्टिवल में Nokia 8.1, Nokia 7.1 और 6.1 Plus पर ऑफर्स मिल रहे हैं. ध्यान रहे की इस फेटिवल में 18 साल से अधिक के यूजर्स हिस्सा ले सकते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

Face App : क्या यूजर के लिए हो सकता है खतरनाक ?

अगर बात करें Nokia mobile fan festival की तो कंपनी, इसमें नो-कॉस्ट EMI विकल्प, एक्सचेंज बोनस, Rs 4000 का गिफ्ट कार्ड और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है. यूजर्स को गिफ्ट कार्ड डिलीवरी के 7 दिनों में ई-मेल कर दिया जाएगा. एयरटेल उपभोक्ता Rs 249 और Rs 349 के रिचार्ज पर अतिरिक्त 360GB डाटा का लाभ उठा सकते हैं. Cashify के साथ पार्टनरशिप में Nokia पुरानी डिवाइस एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का ऑफ दे रही है. इन ऑफर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको “FANFESTIVAL” प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. यह सेल ऑफर पीरियड के दौरान यानि की जुलाई 19, जुलाई 24 और जुलाई 25 को वैलिड है.

Samsung Galaxy A80 : शानदार रोटेटिंग कैमरा है आकर्षक, ये है स्पेसिफिकेशन

Nokia 7.1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स: फोन में 5.84 इंच फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को हाइब्रिड स्लिम स्लॉट की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप- 12MP + 5MP दिया गया है. सेल्फीज के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन में 3060mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस का 4GB वैरिएंट Rs 15,999 में मिल रहा है.

अब हवाई यात्रा के लिए नहीं दिखाना पड़ेगा बोर्डिंग पास या पहचान पत्र, आ गई नई तकनीक

Nokia 8.1 फोन में 6.18 इंच PureDisplay IPS LED पैनल FHD+ रिजोल्यूशन दिया गया है. डिवाइस में स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP प्राइमरी और 13MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है. फोन का 4GB वैरिएंट Rs 19,999 में उपलब्ध है.

Gizmore ने बाजार में पेश किया वायरलेस चार्जर, ये है कीमत

भारत में Nokia 6.1 Plus फोन में 5.8 इंच IPS डिस्प्ले के साथ FHD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 6GB तक की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप- 16MP+5MP मौजूद है. सेल्फीज के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है. इस बजट फोन के 4GB वैरिएंट की कीमत Rs 12,999 और 6GB मॉडल की कीमत Rs 14,999 है.

ओप्पो और विवो अपने फ्लैगशिप में जल्द ला सकते है डुअल वाई-फाई

TikTok और Helo की यूजर्स के बीच लोकप्रियता बढ़ी, सरकार के साथ पूर्ण सहयोग का वादा

Netflix ने बहुत कम कीमत वाला प्लान किया पेश, कॉम्पटीशन का उठाए लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -