Nokia के ये अपकमिंग स्मार्टफोन IFA इवेंट में हो सकते हैं लॉन्च
Nokia के ये अपकमिंग स्मार्टफोन IFA इवेंट में हो सकते हैं लॉन्च
Share:

मल्टीनेशनल कंपनी HMD Global ने यह कन्फर्म किया है की बर्लिन में 5 सितम्बर को कंपनी प्री-IFA 2019 होस्ट करेगी. यह पहली बार होगा जब कंपनी IFA में मौजूद होगी. अनुमान है की इस इवेंट में कंपनी कुछ स्मार्टफोन्स पेश करेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार, HMD Global इस इवेंट में Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को पेश कर सकती है. इसी के साथ अनुमान है की कंपनी फीचर फोन्स जैसे की- Nokia 110 (2019) और Nokia 2720 (2019) भी लेकर आ सकती है. हालांकि, अभी यह सब अनुमान ही है. पूरी तरह से तो इवेंट में ही पता चलेगी की कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए क्या खास लेकर आती है? आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

इस दिन भारत में Motorola One Action होगा प्रदर्शित, जानिए अन्य खासियत

अपने बयान में HMD Global के चीफ प्रोडक्ट अफसर Juho Sarvikas ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की है. कंपनी लोकल समय के अनुसार 4PM बजे 5 सितम्बर को यह इवेंट होस्ट करेगी. उन्होंने ट्वीट में यह भी बताया की यह पहली बार होगा जब कंपनी IFA में कोई इवेंट होस्ट करेगी.IFA 2019 इस साल 6 सितम्बर से 11 सितम्बर को होगा। इस इवेंट में कई बड़ी टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने के लिए इस प्लेटफार्म पर इवेंट होस्ट करेंगी.Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को लेकर इससे पहले भी कई खबरें आ चुकी हैं. इसी के साथ इंडोनेशिया में इन्हे हाल ही में सर्टिफिकेशन मिला है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है की दोनों फोन्स जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं. हो सकता है की इन्ही फोन्स को 5 सितम्बर के इवेंट में पेश किया जाए. NokiaPowerUSer ने यह भी हिंट दी है की HMD Global इन दो फोन्स के साथ Nokia 110 (2019) और Nokia 2720 (2019) फीचर फोन्स भी लेकर आ सकती है.

इस सेल में Nokia 6.1 Plus पर मिल रहा अविश्वनीय डिस्काउंट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Nokia 6.2 इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Nokia X71 की तरह लग सकता है. Nokia 6.2 में 6 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ होल-पंच दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इस कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी और तीसरा सेंसर 5MP का हो सकता है. Nokia 6.2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC हो सकता है. वहीं, Nokia 7.2 में 6.18 इंच फुल एचडी प्लस U शेप डिस्प्ले नॉच दी जा सकती है. फ़ोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया जा सकता है. Nokia 7.2 में भी ट्रिपल रियर कैमरा हो सकते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का दिया जा सकता है.

इस मामले में भारत को करना पड़ रहा बड़े खतरे का सामना

Reliance Digital Sale 2019: इस धमाकेदार आफर्स में AC के साथ मिलेगा फ्रिज फ्री

Amazon की इस सेल में 599 रु में खरीदे अपने पंसदीदा गैजेट्

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -