जल्द पटरियों पर दौड़ेगी नोएडा मेट्रो, मीटिंग में SOP पर होगा मंथन
जल्द पटरियों पर दौड़ेगी नोएडा मेट्रो, मीटिंग में SOP पर होगा मंथन
Share:

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की शुरुआत भी हो चुकी है. अनलॉक के चौथे चरण में दिल्ली मेट्रो के परिचालन की भी इजाजत दे दी गई है. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन में सबका ख़ास ध्यान रखा गया है. हालाँकि, अभी तक मेट्रो को लेकर कोई SOP जारी नहीं की गई है. मेट्रो कंपनियों के साथ शहरी और आवास मंत्री की मीटिंग होगी, जिसमें SOP पर मंथन किया जाएगा.

बैठक से पहले सभी एमडी को इस SOP को पढ़ने के लिए कहा गया है. बैठक में सभी बिंदुओं पर मंथन होगा , जिसके बाद SOP को अंतिम रूप दिया जाएगा. दिल्ली के बाद नोएडा मेट्रो भी यूपी सरकार की इजाजत की प्रतीक्षा में है. नोएडा अथॉरिटी की एमडी रितु महेश्वरी ने कहा कि, 'अनलॉक 4 के लिए गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर दिए है, जिसमें मेट्रो के परिचालन को इजाजत दे दी गई है. NMRC भी एक्वा लाइन पर 7 सितंबर से अपनी सर्विस आरंभ करेगा.'

रितु महेश्वरी ने आगे कहा है कि, 'मेट्रो के कामकाज के तरीके पर बाद में ही विचार-विमर्श किया गया है. एक बार शहरी और आवास मंत्रालय इस पर SOP जारी कर दे, जिसके बाद आम जनता को यात्रा करने का तरीका बताया जाएगा. इस मामले में NMRC स्टेशन और डिब्बों में आवश्यक तैयारियां करने में जुट गया है, जिससे लोग कोरोना को रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कर रहे हैं.'

देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 78761 नए केस

मध्यप्रदेश के 394 गाँवों में बाढ़ ने मचाई तबाही, सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की बात

पेट्रोल के दाम में इतने पैसे का हुआ इजाफा, जानें आज कितनी है कीमत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -