'लखन' कोई और नहीं बन सकता.....

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार एक्टर अनिल कपूर जिन्होंने बॉलीवुड की बहुत सी सफलतम फिल्मों में अपने  झकास अभिनय से सभी को अपना दीवना बनाया हुआ है. ऐसी ही अनिल कपूर की पूर्व की एक सफलतम फिल्म थी जिसका नाम है 'राम लखन' का कहना है कि उनकी फिल्म 'राम लखन' में उनके लखन किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि उन्हें फिल्म में अभिनय के लिए पुरस्कार मिलता.

युवा अभिनेताओं को लेकर रोहित शेट्टी द्वारा फिल्म के रीमेक की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "मैं साढ़े तीन साल से यह सुन रहा हूं. उन्हें फिल्म बनाने दीजिए. वह किरदार मुझसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता. इस पर शर्त लगा लें." सुभाष घई निर्देशित 'राम लखन' 1989 में रिलीज हुई थी और बेहद सफल हुई थी.

खबरें हैं कि रोहित शेट़्टी, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह को क्रमश: राम और लखन के रूप में लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं. अनिल कपूर ने हालांकि अभिनेता रणवीर सिंह को फिल्म के लिए 'बेहतर पसंद' बताया. उन्होंने कहा की में भी अपनी इस फिल्म के रीमेक का बढ़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हु.  

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -