राज्य सभा के लिए नामांकित नहीं होंगे सीताराम येचुरी
राज्य सभा के लिए नामांकित नहीं होंगे सीताराम येचुरी
Share:

नई दिल्ली : माकपा के पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी को राज्यसभा के लिए तीसरी बार नामांकित नहीं किया जाएगा. केंद्रीय समिति की बैठक में मंगलवार को हाथ उठाकर मतदान के जरिए यह फैसला किया गया. इस मामले पर करीब चार घंटे तक चर्चा हुई.

इस बारे में पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी की इस व्यवस्था कि माकपा के किसी नेता को दो बार से ज्यादा ऊपरी सदन में नहीं भेजा जा सकता. इसके अलावा पार्टी की केरल इकाई येचुरी के पुनर्निर्वाचन के लिए कांग्रेस की मदद लेने के पक्ष में नहीं थी. इन सब बातों को देखते हुए सीताराम येचुरी को राज्य सभा के लिए नामांकित नहीं किया जाएगा.

बता दें कि माकपा की इस बैठक में केंद्रीय समिति के दक्षिण भारत के राज्यों के सदस्य येचुरी को राज्यसभा के लिए नामांकित करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे. जबकि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा की इकाइयों के लोगों ने प्रस्ताव का समर्थन किया था. ऐसी दशा में हाथ उठाकर मतदान के जरिए यह फैसला किया गया. वहीं येचुरी पहले ही कह चुके थे कि पार्टी का महासचिव होने के नाते वह पार्टी की व्यवस्था सँभालते रहेंगे.

यह भी देखें

पीएम की दो टूक, सदन में सांसदों की गैर हाजिरी बर्दाश्त नहीं होगी

मायावती को दोबारा भेजना पड़ा इस्तीफा पत्र, तब जाकर हुआ मंजूर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -