मोदी का पाक दौरा सबसे रिस्की, सुरक्षा थी भगवान भरोसे
मोदी का पाक दौरा सबसे रिस्की, सुरक्षा थी भगवान भरोसे
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा खतरे से भरी हुई थी। भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी इस दौरे को लेकर संशय में थी। एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि मोदी का पाक दौरा दुनिया का सबसे रिस्की विजिट था। भारतीय अधिकारियों के जेहन मे वो घटना बार-बार चल रही थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के श्रीलंका दौरे के दौरान एक सिपाही ने उन पर राइफल की बट से हमला कर दिया था।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए जब मोदी को पाक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था और मोदी के पीछ-पीछे पाक एयरफोर्स के सैनिक चल रहे थे, तब सभी की सांसे थम सी गई थी। इसके बाद जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री हेलीकृप्टर में बैठकर लाहौर के लिए रवाना हुए तब सबकी जान में जान आई।

अधिकारी का कहना है कि ऐसी यात्राओं में न तो कोई नियम होता है और न ही कोई कानून। सब कुछ या तो भगवान के हाथ में होता है या फिर मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों के हाथ में। इसी सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी लाहौर जाने के दौरान मोदी को साथ हेलीकॉप्टर में बैठे थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -