style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
भारत देश एक संस्कृति प्रधान देश है, यहाँ सस्कृति को सबसे ऊपर रखा जाता है. और हमारी संस्कृति में शादी का एक अपना अलग ही महत्व है. यहाँ पर कई बार शादियां सामूहिक रूप से की जाती है. जी हाँ सामूहिक शादियों में कई युवक युवतियों की शादियां एक ही जगह एक ही साथ की जाती है. जल्द ही में आयुष्मान खुराना अभिनीत की एक फिल्म "दम लगाके हईशाह" भी आने भी आने वाली है जिसमे सामूहिक विवाह का ही आयोजन किया जाता है.